भारतीय रिज़र्व बैंक 29 जनवरी 2024 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 2-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
105339429
25 जनवरी 2024 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 29 जनवरी 2024 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 2-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा
वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, 29 जनवरी 2024, सोमवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है:
2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 20 जनवरी 2022 की प्रेस प्रकाशनी 2021-2022/1572 में दिए गए नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1743 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?