भारतीय रिज़र्व बैंक 27 मार्च 2024 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 6-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक 27 मार्च 2024 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 6-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा
वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने 27 मार्च 2024, बुधवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया है:
2. एक विशेष मामले के रूप में, एकल(स्टैंडअलोन) प्राथमिक व्यापारियों को अन्य पात्र सहभागियों के साथ उपरोक्त नीलामी में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। मीयादी रेपो नीलामियों पर लागू अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 20 जनवरी 2022 की प्रेस प्रकाशनी 2021-2022/1572 में दिए गए नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/2119 |