भारतीय रिज़र्व बैंक 15 दिसंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 7-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक 15 दिसंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 7-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करेगा
दिनांक 1 दिसंबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो (वीआरआरआर) नीलामी और जो ₹22,468 करोड़ के लिए अभिदत्त है, परिपक्व हो रही है जिसे 15 दिसंबर 2023 को प्रत्यावर्तन की अनुमति है। इसके अलावा, अग्रिम कर और जीएसटी भुगतान के कारण बैंकिंग प्रणाली से संभावित बहिर्वाह को देखते हुए 15 दिसंबर 2023, शुक्रवार को मुख्य परिचालन के बजाय 7-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो नीलामी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जो निम्नानुसार है:
2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 20 जनवरी 2022 की प्रेस प्रकाशनी 2021-2022/1572 में दिए गए नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश अपरिवर्तित रहेंगे।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1478 |