भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जुलाई 2019 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ओवरनाइट परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा- संशोधित - आरबीआई - Reserve Bank of India
80965764
03 जुलाई 2019 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जुलाई 2019 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ओवरनाइट परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा- संशोधित
3 जुलाई 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक 3 जुलाई 2019 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत उपर्युक्त विषय पर 2 जुलाई 2019 को जारी प्रेस प्रकाशनी के संदर्भ में, यह निर्णय लिया गया है कि ओवरनाइट परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रिपो नीलामी की अधिसूचित राशि को संशोधित किया जाए:
अन्य निबंधन एवं शर्तें अपरिवर्तित हैं। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/31 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?