भारतीय रिज़र्व बैंक 30 जनवरी 2020 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ओवरनाइट परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
80930521
29 जनवरी 2020 को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 30 जनवरी 2020 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत ओवरनाइट परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा
29 जनवरी 2020 भारतीय रिज़र्व बैंक 30 जनवरी 2020 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत भारतीय रिज़र्व बैंक सावधि रेपो नीलामियों पर 13 फरवरी 2014 को जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार 30 जनवरी 2020, गुरुवार, को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा।
सफल प्रस्तावों को उनकी संबंधित प्रस्तावित दरों पर स्वीकार किया जाएगा। रेपो दर पर या उससे उच्च दर के प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1820 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?