चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत टर्म रेपो – परिचालनगत दिशा-निर्देश - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत टर्म रेपो – परिचालनगत दिशा-निर्देश
भारिबैं/2013-14/491 13 फरवरी 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) महोदया/महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत टर्म रेपो – परिचालनगत दिशा-निर्देश कृपया उपर्युक्त विषय पर दिनांक 29 अक्तूबर 2013 का हमारा परिपत्र एफएमडी.एमओएजी. सं.92/01.01.009/2013-14 देखें। बाजार सहभागियों से प्राप्त अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि टर्म रेपो नीलामियों के समय - अपराह्न 2.30-3.00 में संशोधन करते हुए उसे पूर्वाह्न 11.00-11.30 कर दिया जाए। 2. टर्म रेपो से संबंधित 8 अक्तूबर 2013 के हमारे परिपत्र एफएमडी.एमओएजी.सं.89/ 01.01.009/2013-14 में निर्धारित सभी अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। 3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। आपका (जी महालिंगम) |