चलनिधि समायोजन सुविधा के अधीन मीयादी रेपो - आरबीआई - Reserve Bank of India
79139868
को प्रकाशित
अक्तूबर 29, 2013
चलनिधि समायोजन सुविधा के अधीन मीयादी रेपो
आरबीआई/2013-14/341 अक्तूबर 29, 2013 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (आरआरबी को छोड़कर) महोदया/महोदय, चलनिधि समायोजन सुविधा के अधीन मीयादी रेपो मौद्रिक नीति 2013-14 की दूसरी तिमाही समीक्षा में आज की गई घोषणा के अनुसार, 7-दिवसीय और 14-दिवसीय अवधि के मीयादी रिपो के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली चलनिधि को तत्काल प्रभाव से बैंकिंग प्रणाली की निवल मांग और मियादी देयताएं (एनडीटीएल) के 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। 2. चलनिधि समायोजन सुविधा के अधीन मीयादी रेपो के अन्य सभी नियम और शर्तें, जैसा कि हमारे परिपत्र एफएमडी.MOAG.No.89/01.01.009/2013-14 दिनांक 8 अक्टूबर, 2013 में निर्धारित की गई हैं, के अनुसार अपरिवर्तित है। भवदीय (जी महालिंगम) |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?