पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
105824162
06 फ़रवरी 2024
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक 6 फरवरी 2024 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत एकदिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा
वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 6 फरवरी 2024, मंगलवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए:
2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 13 फरवरी 2020 की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1947में दिए अनुसार नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1808 |
प्ले हो रहा है
सुनें