भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही ₹ 1 करेंसी नोट जारी करने वाला है - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही ₹ 1 करेंसी नोट जारी करने वाला है
13 फरवरी 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही ₹ 1 करेंसी नोट जारी करने वाला है भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही एक रुपया के मूल्यवर्ग में करेंसी नोट संचलन में लाएगा। ये नोट भारत सरकार द्वारा मुद्रित किए जाएंगे। ये करेंसी नोट सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में किए गए उपबंधों के अनुसार वैध मुद्रा हैं। इस मूल्यवर्ग के मौजूदा करेंसी नोट भी वैध मुद्रा बने रहेंगे। एक रुपया करेंसी नोट की विमाएं और संरचना निम्नानुसार होंगी :
एक रुपया के करेंसी नोटों का डिजाइन निम्नानुसार होगा : (1) अग्रभाग : में श्री राजीव महर्षि, वित्त सचिव के द्विभाषीय हस्ताक्षर के साथ “Government of India” शब्दों के ऊपर ‘‘भारत सरकार’’ शब्द और 2015 के ‘‘₹’’ प्रतीक के साथ नए एक रुपया के सिक्के की प्रतिकृति और संख्या पैनल में बड़े अक्षर में ‘‘L’’ अंतर्विष्ट होगा। नोट के निचले भाग में दायीं ओर संख्यांकन काला होगा। (2) पृष्ठभाग : में पुष्प डिजाइन वाले ‘‘₹’’ प्रतीक के साथ एक रुपया के सिक्के के चित्रण पर वर्ष 2015 के साथ “Government of India” शब्दों के ऊपर ‘‘भारत सरकार’’ शब्द अंतर्विष्ट होंगे और इसके चारों ओर के डिजाइन में तेल खोज प्लेटफार्म, ‘सागर सम्राट’ का चित्र और साथ ही भाषा पैनल में पंद्रह भारतीय भाषाओं में प्राधिकृत प्रतिदान मूल्य के साथ नीचे की ओर बीच में अंतरराष्ट्रीय संख्या में वर्ष संख्या अंतर्विष्ट होगी। (3) संपूर्ण रंग योजना : एक रुपया के करेंसी नोट का रंग अग्रभाग में प्रचुरतया गुलाबी हरा और पृष्ठभाग में अन्य रंगों का संयोजन होगा। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/1722 |