'नागर विमानन के 100 वर्ष' के अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक स्मारक सिक्के जारी करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
'नागर विमानन के 100 वर्ष' के अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक स्मारक सिक्के जारी करेगा
27 दिसंबर 2011 ''नागर विमानन के 100 वर्ष'' के अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक स्मारक सिक्के जारी करेगा भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही ₹ 5 के मूल्यवर्ग के निम्नलिखित सिक्के परिचालित करेगा जो निम्नलिखित विमाओं, अभिक्ल्प और धातु-संरचना के अनुरुप होंगे, अर्थात् :
अभिकल्प
ये सिक्के नागर विमानन के 100 वर्ष की स्मृति में जारी किए गए हैं और ये भारतीय सिक्का निर्माण अधिनियम, 1906 में यथाउद्धृत एक वैध मुद्रा होंगें। इन मूल्यवर्ग के मौजूदा सिक्के वैध मुद्रा के रुप में बने रहेंगे। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1012 |