रिज़र्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में 20/- रुपये - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में 20/- रुपये
रिज़र्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में 20/- रुपये
के नये नोट जारी करेगा
2 अगस्त 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी श्रृंखला में जलचिन्ह में महात्मा गांधी के चित्र वाले 20 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा।
प्रमुख विशेषताएँ
20/- रुपये के इस नोट का आकार 147 मि.मी. (लम् बाई)x63 मि.मी. (चौड़ाई) बरकरार रखा गया है। इसमें अशोक स्तम्भ जलचिन्ह के बदले महात्मा गांधी का चित्र छाया-प्रकाश के प्रभाव के साथ होगा। जलचिन्ह विंडो पर बहुदिशात्मक रेखाएँ होंगी। नोट के भीतर "भारत " और "RBI" अक्षरों के साथ सुरक्षा धागा पूरी तरह पिरोया गया है। इस नोट का डिज़ाइन, रंग योजना और अन्य सुरक्षा विशेषताएं निम्नानुसार हैं :
अग्र भाग
नोट का मुद्रण ऑफसेट और इंटैग्लिओ प्रक्रियाओं के सम्मिश्रण के साथ किया गया है। इस नोट की रंग-योजना मुख्यत: लाल नारंगी है। अशोक स्तम्भ के बदले महात्मा गांधी का चित्र गहरे लाल रंग में है तथा अशोक स्तम्भ का स्थान बदलकर उसे नोट के बायीं तरफ निचले कोने में छोटे आकार में मुद्रित किया गया है। नोट पर भारतीय रिज़र्व बैंक की मुहर और भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. विमल जालान के हस्ताक्षर होंगे। संख्या 20, रिज़र्व बैंक की मुहर, महात्मा गांधी का चित्र, रिज़र्व बैंक का प्रतीक-चिन्ह, गारंटी और वचन खंड, गवर्नर के हस्ताक्षर और अशोक स्तम्भ इनसैट इंटैग्लिओ प्रक्रिया से मुद्रित किये गये हैं। नोट पर ये विशेषताएँ उभरे हुए रूप में होंगी। महात्मा गांधी के चित्र के पीछे ‘RBI’ शब्द और ‘20’ की संख्या सूक्ष्म अक्षरों में दूसरी ओर आयेंगे। दृष्टिहीन व्यक्ति मूल्यवर्ग पहचान सकें , इस लिए नोट पर महात्मा गांधी के चित्र के ऊपर नोट की दायीं ओर उभरे हुए रूप में छोटासा सीधा आयत होगा।
अग्र भाग पर लाल स्याही से संख्या पटल होगा। नोट के बायीं ओर नीचे और दायीं ओर ऊपरी कोने में संख्यापटल में ‘ए’ इनसेट होगा।
पिछला भाग
इसकी केंद्रीय संकल्पना में नारियल के वृक्षों वाली भारतीय तटीय रेखा दर्शायी गयी है। नोट का मूल्य बायीं ओर एक आड़े खंड में पंद्रह भाषाओं में नज़र आता है। इससे पहले बैंक द्वारा जारी 20 रुपये के नोट, जो चलन में हैं, विधि-सम्मत मुद्रा बने रहेंगे।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी 2001-02/140