भारतीय रिज़र्व बैंक ₹ 500 के मूल्यवर्ग में गैर-क्रमवार संख्या वाले बैंक नोट जारी करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
80524101
13 जून 2011
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ₹ 500 के मूल्यवर्ग में गैर-क्रमवार संख्या वाले बैंक नोट जारी करेगा
जून 13, 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ₹ 500 के मूल्यवर्ग में बैंक नोट प्रेस में बैंक नोटों की छपाई की परिचालन क्षमता को बढ़ाने और उसे किफायती बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि शुरूआत में ₹ 500 के मूल्यवर्ग के नए बैंक नोटों के पैकेटों को जारी किया जाए जिसमें नोटों को क्रमवार संख्या नहीं दी गई हो। यह अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्ट प्रणाली के अनुरूप है। गैर-क्रमवार संख्या के बैंक नोटों के पैकेटों में पहले की तरह ही 100 नोट होंगे। गैर-क्रमवार संख्या के बैंक नोटों के पैकेटों के बैंड पर स्पष्ट रूप से यह लिखा होगा ''पैकेट में 100 नोट हैं जिनकी संख्या क्रमवार नहीं है''। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1810 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?