अमेरिकी डॉलर और यूरो के लिए रिज़र्व बैंक की संदर्भ दर
8 मई 2004
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा डॉ. वाइ. वी. रेड्डी के हस्ताक्षर वाले, संख्यापटल में इनसेट लेटर ‘एफ’ के साथ महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में 100 रुपये तथा इनसेट लेटर के बिना 20 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में संख्यापटल में इनसेट लेटर ‘एफ’ के साथ 100 रुपये और इनसेट लेटर के बिना 20 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर डॉ. वाइ. वी. रेड्डी के हस्ताक्षर होंगे। 20 रुपये के नोट पर गवर्नर के हस्ताक्षर और 100 रुपये के लिए इनसेट लेटर में परिवर्तन को छोड़ कर अब जारी किये जानेवाले नोटों का डिज़ाइन सभी तरह से महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में इससे पहले जारी नोटों की तरह ही होगा। इससे पहले रिज़र्व बैंक द्वारा जारी 100 रुपये तथा 20 रुपये मूल्यवर्ग के जारी सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
पी. वी. सदानंदन
प्रेस प्रकाशनी : 2003-2004/1310
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: