91 दिवसीय खजॉना बिल नीलामी : नियमित नीलामी के अंतर्गत500 करोड़ रुपये, बाज़ार स्थिरीकरण योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपये - आरबीआई - Reserve Bank of India
91 दिवसीय खजॉना बिल नीलामी : नियमित नीलामी के अंतर्गत500 करोड़ रुपये, बाज़ार स्थिरीकरण योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपये
19 मार्च 2005
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा डॉ. वाइ. वी. रेड्डी के हस्ताक्षर वाले, संख्यापटल में
इनसेट लेटर ‘जी’ के साथ महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में दोनों संख्यापटलों में इनसेट लेटर ‘जी’ के साथ 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर गवर्नर डॉ. वाइ. वी. रेड्डी के हस्ताक्षर होंगे। इनसेट लेटर में परिवर्तन को छोड़ कर अब जारी किये जानेवाले नोटों का डिज़ाइन सभी तरह से महात्मा गांधी द्राफ्ंखला में इससे पहले जारी नोटों की तरह ही होगा। इससे पहले रिज़र्व बैंक द्वारा जारी 100 रुपये मूल्यवर्ग के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2004-2005/981