भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) डॉलर फंड आकर्षित करने के लिए स्वैप विंडों खोलेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) डॉलर फंड आकर्षित करने के लिए स्वैप विंडों खोलेगा
4 सितंबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) डॉलर फंड भारतीय रिज़र्व बैंक को विदेशी मुद्रा अनिवासी (बैंक) जमाराशियों की अदला-बदली के लिए विशेष रियायत विंडो पर विचार करने के लिए अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, इन जमाराशियों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अनुमति दी गई हाल की रियायतों के अनुसार जुटाया जाएगा। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि जमाराशियों की अवधि के लिए प्रतिवर्ष 3.5 प्रतिशत की निर्धारित दर पर तीन वर्ष या उससे अधिक की नियमित अवधि के लिए प्राप्त नई एफसीएनआर (बी) डॉलर निधियों की अदला-बदली के लिए बैंकों को ऐसा एक सुविधा प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त, बैंकों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर यह भी निर्णय लिया गया है कि अक्षत टीयर I पूंजी की 50 प्रतिशत की वर्तमान समुद्रपारीय उधार सीमा को 100 प्रतिशत तक बढाया जाए तथा इस प्रावधान के अंतर्गत प्राप्त उधारों की बैंक के विकल्प पर बाजार में व्याप्त जारी स्वैप दर से 100 आधार अंक कम की रियायत दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ अदला-बदली की जा सकती है। उपर्युक्त योजनाएं 30 नवंबर 2013 तक खुली रहेंगी। भारतीय रिज़र्व बैंक को यह अधिकार है कि वह उचित नोटिस के साथ पहले ही इस योजना को बंद कर दे। इसके बाद विस्तृत परिचालनात्मक अनुदेश और वर्तमान विनियमों में बदलाव जारी किए जाएंगे। सबीता बाडकर प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/494 |