भारतीय रिज़र्व बैंक नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण को अपनी वेबसाइट पर डालेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरण को अपनी वेबसाइट पर डालेगा
31 मई 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए 22 फरवरी 2013 को दिशानिर्देश जारी किया था। इन दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक को इन दिशानिर्देशों के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हुए हैं। सभी प्रश्नों का व्यापक रूप से जवाब देने के लिए रिज़र्व बैंक ने यह मांग करते हुए 7 मार्च 2013 को एक प्रेस प्रकाशनी जारी की थी कि इन दिशानिर्देशों पर प्रश्न भारतीय रिज़र्व बैंक को 10 अप्रैल 2013 तक भेजे जाएं और यह कि स्पष्टीकरण वेबसाइट पर डाले जाएंगे। उस प्रेस प्रकाशनी के जवाब में भारतीय रिज़र्व बैंक को इन दिशानिर्देशों पर स्पष्टीकरणों की मांग करते हुए अभिप्राय रखने वाले आवेदकों से भारी संख्या में प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इन प्रश्नों की अब जांच कर ली गई है और स्पष्टीकरणों को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर 03 जून 2013 को डाला जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2015 |