रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाज़ारों में स्व-विनियामक संगठन को मान्यता प्रदान करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
137302018
07 मई 2025 को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाज़ारों में स्व-विनियामक संगठन को मान्यता प्रदान करना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाज़ारों में स्व-विनियामक संगठनों को मान्यता प्रदान करने हेतु ढांचा(ढांचा) जारी किया था तथा वित्तीय बाज़ारों में स्व-विनियामक संगठन (एसआरओ) के रूप में मान्यता प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए थे। 2. रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाजारों में एसआरओ के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु भारतीय नियत आय मुद्रा बाज़ार और व्युत्पन्नी संघ (एफआईएमएमडीए) से आवेदन प्राप्त हुआ था। 3. ढांचे के अंतर्गत प्रासंगिक अपेक्षाओं के अनुसार आवेदन की जांच के आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि एफआईएमएमडीए को रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाजारों में एसआरओ के रूप में मान्यता दी जाए।(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/274 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?