रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाज़ारों के व्यापार और निपटान समय की व्यापक समीक्षा पर कार्य दल की अनुशंसा - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाज़ारों के व्यापार और निपटान समय की व्यापक समीक्षा पर कार्य दल की अनुशंसा
रिज़र्व बैंक ने रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित वित्तीय बाज़ारों के व्यापार और निपटान समय की व्यापक समीक्षा करने के लिए कार्य दल (अध्यक्ष: श्री राधा श्याम रथ) का गठन किया था। कार्य दल ने बाज़ार के और विकास, मूल्य निर्धारण और चलनिधि की आवश्यकताओं के अनुकूलन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य अपनी अनुशंसाएं प्रदान कीं। इसकी रिपोर्ट आरबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई, जिस पर जन सामान्य से टिप्पणियाँ आमंत्रित की गई थीं। रिज़र्व बैंक ने समिति की अनुशंसाओं के साथ-साथ प्राप्त फीडबैक की भी जांच की है और निम्नलिखित अनुशंसाओं को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है:
2. कार्य दल की अन्य अनुशंसाएं विचाराधीन हैं और उन पर यथासमय निर्णय लिए जाएंगे।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/586 |