रेपो दर में कटौती - आरबीआई - Reserve Bank of India
110891702
23 अक्तूबर 2003 को प्रकाशित
रेपो दर में कटौती
रेपो दर में कटौती
23 अगस्त 2003
मौजूदा मैक्रो इकॉनामिक तथा समग्र मौद्रिक स्थितियों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने रिज़र्व बैंक की चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत एक दिवसीय तथा 14 दिवसीय रेपो दर को 25 अगस्त 2003 से 5.0 प्रतिशत से घटा कर 4.5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
इसके पश्चात्, मौजूदा व्यवहार के अनुसार एक दिवसीय तथा 14 दिवसीय रेपो के लिए बोलियां स्वीकृत करने के लिए कट-ऑफ दर प्रत्येक नीलामी में रिज़र्व बैंक द्वारा तय किया जाना जारी रहेगा।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2003-2004/258
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?