विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – एमएसएमई उधार पर तीसरी कोहार्ट - जांच चरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
105182670
06 जून 2022 को प्रकाशित
विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – एमएसएमई उधार पर तीसरी कोहार्ट - जांच चरण
6 जून 2022 विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) – एमएसएमई उधार पर तीसरी कोहार्ट - जांच चरण रिज़र्व बैंक ने दिनांक 13 सितंबर 2021 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से एमएसएमई उधार के लिए विनियामक सैंडबॉक्स के तहत तीसरी कोहार्ट खोलने की घोषणा की थी। रिज़र्व बैंक ने 22 आवेदन प्राप्त किए हैं, जिसमें से आठ संस्थाओं को ‘जांच चरण‘ के लिए चुना गया है। नीचे दिए गए विवरणों के अनुसार ये संस्थाएं जून 2022 से अपने उत्पादों की जांच आरंभ करेंगे।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/315 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?