नंबर पैनल में बिना इनसेट अक्षर के वर्तमान डिज़ाइन में - आरबीआई - Reserve Bank of India
नंबर पैनल में बिना इनसेट अक्षर के वर्तमान डिज़ाइन में
नंबर पैनल में बिना इनसेट अक्षर के वर्तमान डिज़ाइन में
पांच रुपये के नोट फिर से जारी करना
22 मई 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक, वर्तमान डिज़ाइन में वाटरमार्क विंडों में अशोक स्तंभ वाटरमार्क और सामने की तरफ दायीं ओर अशोक स्तंभ के चिह्न वाले पांच रुपये के नोट फिर से जारी कर रहा है। नोट के दूसरी तरफ एक किसान को ट्रैक्टर से जुताई करते हुए दिखाया गया है। नोट की रंग योजना, मौजूदा डिज़ाइन की ही तरह मुख्य रूप से हलकी हरी और हलकी गुलाबी है। अब जारी किये जानेवाले पांच रुपये के नोट में नंबर पैनल में कोई इनसेट अक्षर नहीं है। नोट का मूल्य सामने की तरफ भाषा पैनल में पंद्रह भाषाओं में दर्शाया गया है। नोट पर गवर्नर, डॉ. विमल जालान के हस्ताक्षर हैं।
पांच रुपये के नोट पहले मुंबई कार्यालय में 25 मई 2001 को जारी किये जायेंगे और बाद में रिज़र्व बैंक के अन्य कार्यालयों में जारी किये जायेंगे।
रिज़र्व बैंक द्वारा पहले जारी किये गये 5 रुपये मूलयवर्ग के सभी नोट विधिसम्मत मुद्रा बने रहेंगे।
पी. वी. सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1588