पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80385861
10 मई 2002
को प्रकाशित
पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन नामंजूर
पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन नामंजूर
10 मई 2002
भारतीय रिज़र्व बैंक ने, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45झक के अंतर्गत प्रदत्त अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेसर्स स्वर शिल्प फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, दूसरी मंज़िल, संकेत क्लासेस के ऊपर, जोधपुर चार रास्ता, अहमदाबाद-380 015, द्वारा प्रस्तुत पंजीकरण प्रमाणपत्र का आवेदन दिनांक 6 मई 2002 को नामंजूर कर दिया है।
अतः उक्त कंपनी, उक्त अधिनियम की धारा 45झक के खण्ड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का व्यवसाय नहीं कर सकती। साथ ही यह कंपनी रिज़र्व बैंक की पूर्व अनुमति के बिना उक्त अधिनियम की धारा 45 डख (1) के तहत जनता से जमाराशियां स्वीकार नहीं कर सकती तथा उसकी धारा 45 डख (2) के अंतर्गत परिसंपत्तियों का हस्तांतरण नहीं कर सकती।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-02/1243
प्ले हो रहा है
सुनें