उच्चस्तरीय वित्तीय अनुसंधान तथा अध्ययन केंद्र (CAFRAL - कैफरल) की भारत वित्त रिपोर्ट जारी की गई - आरबीआई - Reserve Bank of India
उच्चस्तरीय वित्तीय अनुसंधान तथा अध्ययन केंद्र (CAFRAL - कैफरल) की भारत वित्त रिपोर्ट जारी की गई
7 नवंबर 2023 उच्चस्तरीय वित्तीय अनुसंधान तथा अध्ययन केंद्र (CAFRAL - कैफरल) की भारत वित्त रिपोर्ट जारी की गई श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आज उच्चस्तरीय वित्तीय अनुसंधान तथा अध्ययन केंद्र (कैफरल) का पहला प्रमुख प्रकाशन "भारत वित्त रिपोर्ट 2023" (आईएफ़आर 2023) शीर्षक के साथ जारी किया गया। कैफरल, एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसे 2011 में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकिंग और वित्त में अनुसंधान और अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। आईएफ़आर 2023, जिसका विषय "कनेक्टिंग दि लास्ट माइल" है, भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का गहन मूल्यांकन प्रदान करता है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1255 |