माइबोर (MIBOR) बेंचमार्क संबंधी समिति की रिपोर्ट - आरबीआई - Reserve Bank of India
111746321
01 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित
माइबोर (MIBOR) बेंचमार्क संबंधी समिति की रिपोर्ट
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर माइबोर बेंचमार्क संबंधी समिति (अध्यक्ष: श्री आर. सुब्रमणियन) की रिपोर्ट जारी की। समिति का गठन देश में रुपया ब्याज दर बेंचमार्क, विशेष रूप से मुंबई अंतरबैंक एकमुश्त दर (एमआईबीओआर) के उपयोग की समीक्षा करने और नए बेंचमार्क में बदलाव की आवश्यकता की जांच करने के लिए किया गया था। रिपोर्ट पर हितधारकों और जन सामान्य से 15 नवंबर 2024 तक पर ईमेल द्वारा टिप्पणियाँ आमंत्रित की गई हैं। समिति द्वारा की गई अनुसंशा पर अंतिम निर्णय लेने से पहले उन टिप्पणियों की जांच की जाएगी।
(पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1202 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?