भारत के लिए सार्वजनिक क्रेडिट रजिस्ट्री पर उच्च-स्तरीय कार्यदल की रिपोर्ट - आरबीआई - Reserve Bank of India
80878513
06 जून 2018 को प्रकाशित
भारत के लिए सार्वजनिक क्रेडिट रजिस्ट्री पर उच्च-स्तरीय कार्यदल की रिपोर्ट
6 जून 2018 भारत के लिए सार्वजनिक क्रेडिट रजिस्ट्री पर उच्च-स्तरीय कार्यदल की रिपोर्ट जैसाकि विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर आज के वक्तव्य के पैरा 17 में इंगित किया गया है, भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के लिए सार्वजनिक क्रेडिट रजिस्ट्री (पीसीआर) पर उच्च-स्तरीय कार्यदल (एचटीएफ) की रिपोर्ट आज अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/3200 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?