भारतीय रुपया (आईएनआर) के अंतर्राष्ट्रीयकरण संबंधी अंतर-विभागीय समूह (आईडीजी) की रिपोर्ट
5 जुलाई 2023 भारतीय रुपया (आईएनआर) के अंतर्राष्ट्रीयकरण संबंधी अंतर-विभागीय समूह (आईडीजी) की रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर अंतर-विभागीय समूह (आईडीजी) की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट और इसकी सिफ़ारिशें आईडीजी के विचारों को दर्शाती हैं और किसी भी तरह से भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। कार्यान्वयन के लिए रिपोर्ट की सिफारिशों की जांच की जाएगी। आईएनआर के अंतर्राष्ट्रीयकरण के परीक्षण के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के एक अंतर-विभागीय समूह (आईडीजी) का गठन किया गया था। आईडीजी का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मुद्रा के रूप में आईएनआर की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करना और भारतीय रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए एक रोड मैप तैयार करना था। आईडीजी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, जिसमें सिफ़ारिशों का अंतिम सेट शामिल है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/539 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: