चलनिधि प्रबंधन ढांचा की समीक्षा के लिए गठित आंतरिक कार्य दल की रिपोर्ट - आरबीआई - Reserve Bank of India
133456908
06 अगस्त 2025
को प्रकाशित
चलनिधि प्रबंधन ढांचा की समीक्षा के लिए गठित आंतरिक कार्य दल की रिपोर्ट
रिज़र्व बैंक ने मौजूदा चलनिधि प्रबंधन ढांचा की समीक्षा के लिए एक आंतरिक कार्य दल (आईडब्ल्यूजी) का गठन किया था, जो फरवरी 2020 से परिचालन में है। 2. दल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है और इसे आज भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा रहा है। रिपोर्ट पर हितधारकों और जन सामान्य से 29 अगस्त 2025 तक ईमेल के माध्यम से टिप्पणियाँ आमंत्रित हैं। आईडब्ल्यूजी द्वारा की गई अनुशंसाओं पर रिज़र्व बैंक द्वारा अंतिम निर्णय लेने से पहले इन टिप्पणियों की जाँच की जाएगी। (पुनीत पंचोली) प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/846 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?