भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट – 2019-20 - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट – 2019-20
29 दिसंबर 2020 भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट – 2019-20 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 36 (2) के अनुपालन में एक सांविधिक प्रकाशन, भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति रिपोर्ट – 2019-20 जारी किया। यह रिपोर्ट 2019-20 और 2020-21 की अब तक की अवधि के दौरान सहकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं सहित बैंकिंग क्षेत्र के कार्यनिष्पादन को प्रस्तुत करती है। इस वर्ष की रिपोर्ट का व्यापक विषय बैंकिंग और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों पर COVID-19 का प्रभाव और आगे के उपाय है। रिपोर्ट के मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/844 |