रिज़र्व बैंक ने मेसर्स आइडियल कॉमर्स लिमिटेड, अहमदाबादका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने मेसर्स आइडियल कॉमर्स लिमिटेड, अहमदाबादका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया
5 जनवरी 2005
रिज़र्व बैंक ने मेसर्स आइडियल कॉमर्स लिमिटेड, अहमदाबाद
का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने, मेसर्स आइडियल कॉमर्स लिमिटेड जिसका पंजीवफ्त कार्यालय 42, स्वस्तिक चेम्बर्स, गुजरात विद्यापीठ के पास, ऑफ आश्रम रोड, अहमदाबाद-380 014 में स्थित है, को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का कारोबार करने के लिए जारी किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र दिनांक 31 दिसंबर 2004 को रद्द कर दिया है।
भारतीय रिजॅर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45झक में दी गयी शक्तियों के अंतर्गत रिज़र्व बैंक किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर सकता है। किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का कारोबार भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45झक के खण्ड (क) में परिभाषित किया गया है।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2004-2005/709