भारतीय रिज़र्व बैंक ने राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन आयोजित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन आयोजित किया
6 जुलाई 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन आयोजित किया राज्य वित्त सचिवों का 33वां सम्मेलन 6 जुलाई 2023 को मुंबई में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय 'ऋण धारणीयता: राज्यों का परिप्रेक्ष्य' था और इसमें 23 राज्यों तथा एक संघ शासित प्रदेश के वित्त सचिवों तथा वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों, महालेखा नियंत्रक और भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने भाग लिया। गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए, गवर्नर ने राज्यों के दीर्घकालिक वित्तीय स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए ऋण धारणीयता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्यों को राजकोषीय सुदृढ़ीकरण, व्यय की गुणवत्ता में सुधार और राज्यों के राजकोषीय स्वास्थ्य से संबंधित अन्य मुद्दों यथा आकस्मिक देयताएँ/ गारंटी आदि पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ, राज्यों द्वारा बाज़ार उधार, समेकित ऋण-शोधन निधि और गारंटी उन्मोचन निधि का प्रबंधन, राज्य सरकार की गारंटी से संबंधित मुद्दे, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा राज्यों को अल्पावधि वित्तीय निभाव आदि की समीक्षा की गई। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/554 |