भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों के साथ बैठक की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों के साथ बैठक की
18 जनवरी 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन, उप गवर्नर श्री आर. गांधी और श्री एस.एस. मूंदड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारियों तथा संबंधित विनियमन और पर्यवेक्षण विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज प्रमुख बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) के वरिष्ठ कार्यपालकों के साथ बैठक की जिसमें बैंकों की बहियों में तनावग्रस्त आस्तियों के प्रबंधन और इस संबंध में बैंक द्वारा किए गए विभिन्न उपायों के कार्यान्वयन के संबंध में वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में संयुक्त उधारदाता मंच (जेएलएफ) व्यवस्था, दीर्घावधि परियोजना ऋण की लचीली पुनर्संरचना, कार्यनीतिक ऋण पुनर्संरचना योजना और बैंकों द्वारा आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को आस्तियों की बिक्री संबंधी विनियमन की समीक्षा की गई। बैठक में बैंकिंग प्रणाली में प्रयोग किए जा रहे इन साधनों के तरीकों और इनकी क्षमता को बढ़ाने तथा सहज उपयोग के लिए आवश्यक सुधारों का जायजा लिया गया। आगे के लिए सहभागियों ने कई सुझाव दिए जिनकी जांच की जाएगी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/1692 |