भारतीय रिज़र्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक ने G20 टेकस्प्रिंट 2023 के विजेताओं की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक ने G20 टेकस्प्रिंट 2023 के विजेताओं की घोषणा की
4 सितंबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक ने G20 टेकस्प्रिंट 2023 के भारत की G20 अध्यक्षता के अंतर्गत, भारतीय रिज़र्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय निपटान बैंक के बीआईएस इनोवेशन हब (बीआईएसआईएच) ने 4 मई 2023 को G20 टेकस्प्रिंट के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया था और सीमा-पारीय भुगतान के लिए प्रौद्योगिकी समाधान विकसित करने में मदद करने हेतु वैश्विक अन्वेषकों को आमंत्रित किया था। टेकस्प्रिंट 2023 को, अन्य के साथ-साथ, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, स्वीडन, सिंगापुर, यूके और यूएसए की टीमों द्वारा तीन समस्या विवरणों पर प्रस्तुत 93 प्रस्तावों के साथ उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। प्रत्येक तीन समस्या विवरणों के लिए सात टीमों का चयन किया गया और प्रस्तावित समाधान के विकास के लिए छह सप्ताह का समय आवंटित किया गया। अंतिम मूल्यांकन 03-04 सितंबर 2023 के दौरान मुंबई में आयोजित किया गया था, इस दौरान 21 चयनित टीमों ने निर्णायकों के एक स्वतंत्र पैनल के समक्ष अपने समाधान प्रदर्शित किए। निर्णायकों के पैनल ने तीनों समस्या विवरणों में से प्रत्येक के लिए एक-एक टीम को विजेता चुना। तीनों विजेता टीमों को प्रत्येक को 4 मिलियन रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया और 4 सितंबर 2023 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में गवर्नर, श्री शक्तिकान्त दास द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। प्रत्येक समस्या विवरण का विजेता निम्नानुसार है:
2023 संस्करण ने सीमा-पारीय भुगतान की चुनौतियों का समाधान करने में मदद करने के लिए पुनः नवीन समाधान सामने लाए हैं, जो G20 द्वारा पहचानी गई प्राथमिकता है। इस वर्ष के G20 टेकस्प्रिंट के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बीआईएस इनोवेशन हब के सहयोग से नवीन समाधानों के माध्यम से सीमा-पारीय भुगतान में बढ़ोत्तरी के वैश्विक प्रयासों में योगदान दिया। फाइनल के लिए चयनित टीमों की सूची यहां है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/865 |