भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2021 के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
80990883
28 जुलाई 2021
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2021 के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) की घोषणा की
28 जुलाई 2021 भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2021 के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक रिज़र्व बैंक ने देश भर में भुगतान का डिजिटलीकरण के विस्तार का पता लगाने के लिए पूर्व में मार्च 2018 को आधार मानकर एक समग्र भारतीय रिज़र्व बैंक - डिजिटल भुगतान सूचकांक (आरबीआई-डीपीआई) निर्मित करने की घोषणा की थी। 1 जनवरी 2021 को सूचकांक लॉन्च करते समय मार्च 2020 के लिए घोषित 207.84 की तुलना में मार्च 2021 के लिए सूचकांक 270.59 है। आरबीआई-डीपीआई सूचकांक ने सूचकांक में महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रदर्शन किया है जो हाल के वर्षों में देश भर में डिजिटल भुगतानों को तेजी से अपनाने और व्यापक करने का प्रतिनिधित्व करता है। अपनी स्थापना के बाद से सूचकांक श्रृंखला इस प्रकार है:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/597 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?