भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया
31 जनवरी 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिनांक 11 अक्तूबर 2021 की अपनी प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान वित्तीय सेवा प्रदाताओं के परिचालनों में प्रशासक को सलाह देने हेतु दिवाला और शोधन अक्षमता (वित्तीय सेवा प्रदाताओं की दिवाला और परिसमापन कार्यवाही और न्यायनिर्णायक प्राधिकरण को आवेदन) नियम, 2019 के नियम 5 (सी) के अंतर्गत एक सलाहकार समिति का गठन किया था। तत्पश्चात, श्री आर. सुब्रमण्यकुमार के इस्तीफे के बाद, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिनांक 23 जून 2022 की प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से श्री वेंकट नागेश्वर चलसानी को सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया था। श्री फारुख एन सूबेदार के सलाहकार समिति से दिनांक 31 जनवरी 2023 से प्रभावी इस्तीफे के परिणामस्वरूप, श्री वी रामचंद्र को तत्काल प्रभाव से सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। सलाहकार समिति में अब निम्नलिखित सदस्य शामिल होंगे: 1. श्री वेंकट नागेश्वर चलसानी, भूतपूर्व उप प्रबंध निदेशक, भारतीय स्टेट बैंक 2. श्री टी टी श्रीनिवासराघवन, भूतपूर्व प्रबंध निदेशक, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड 3. श्री वी रामचंद्र, भूतपूर्व मुख्य महाप्रबंधक, केनरा बैंक सलाहकार समिति, कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के दौरान एसआईएफ़एल और एसईएफ़एल के परिचालनों में प्रशासक को सलाह प्रदान करेगी। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1640 |