RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

103522511

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों द्वारा प्रावधानीकरण के लिए ऋण की अपेक्षित हानि (ईसीएल) आधारित फ्रेमवर्क पर एक बाह्य कार्य समूह का गठन किया

4 अक्तूबर 2023

भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों द्वारा प्रावधानीकरण के लिए ऋण की अपेक्षित हानि (ईसीएल) आधारित
फ्रेमवर्क पर एक बाह्य कार्य समूह का गठन किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी हितधारकों से इनपुट प्राप्त करने के लिए 16 जनवरी 2023 को "बैंकों द्वारा प्रावधानीकरण के लिए ऋण की अपेक्षित हानि फ्रेमवर्क का आरंभ" पर चर्चा पत्र जारी किया था। प्रावधानीकरण का ईसीएल दृष्टिकोण मौजूदा हानि-आधारित प्रावधानीकरण व्यवस्था से एक आदर्श बदलाव है। चर्चा पत्र में ऋण संबंधी जोखिम के प्रावधानीकरण के लिए एक दूरदर्शी, सिद्धांत-आधारित ढांचे की परिकल्पना की गई है, जिसे इंटरनेशनल अकाउंटिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (आईएएसबी) और यूएस फाइनेंशियल अकाउंटिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (एफएएसबी) के अंतर्गत पहले ही लागू किया जा चुका है।

2. चर्चा पत्र में उठाए गए मुद्दों पर विभिन्न हितधारकों से कई टिप्पणियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनकी रिज़र्व बैंक द्वारा जांच की जा रही है। जबकि प्रत्येक मुद्दे के संबंध में अपनाए जाने वाले विनियामक रुख की जांच रिज़र्व बैंक द्वारा की जाएगी, इसमें शामिल महत्वपूर्ण परिवर्तन पर प्रभाव डालने वाले कुछ तकनीकी पहलुओं पर स्वतंत्र जानकारी प्राप्त करने के लिए एक कार्य समूह गठित करने का निर्णय लिया गया है।

3. कार्य समूह की अध्यक्षता प्रो. आर. नारायणस्वामी, पूर्व प्रोफेसर, आईआईएम बैंगलोर द्वारा की जाएगी और नीचे दिए अनुसार इसमें शिक्षा और उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ-साथ चुनिंदा बैंकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे:

  1. प्रो. संजय कल्लापुर, आईएसबी, हैदराबाद

  2. श्री राजोसिक बनर्जी, केपीएमजी

  3. श्री एस श्रीनिवास राव, एसबीआई

  4. श्री राजेंद्र खंडेलवाल, आईसीआईसीआई बैंक

  5. श्री सुसांत बैश्य, एचडीएफसी बैंक

  6. श्री आदिश यादव, केनरा बैंक

  7. श्री प्रवीणकुमार तापड़िया, सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक

  8. श्री श्रीधरन एन, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

4. कार्य समूह के विचारार्थ विषय निम्नानुसार होंगे:

  1. ऋण की अपेक्षित हानि के आकलन और माप के लिए उपयोग किए जाने वाले ऋण जोखिम मॉडल को डिज़ाइन करते समय बैंकों द्वारा जिन सिद्धांतों पर विचार करना आवश्यक होगा, उनकी रूपरेखा प्रस्तुत करना।

  2. उन कारकों की अनुशंसा करना, जिन पर बैंकों को आईएफ़आरएस 9 में दिए गए मार्गदर्शन और बीसीबीएस द्वारा निर्धारित सिद्धांतों के आधार पर ऋण जोखिम के निर्धारण के लिए विचार करना चाहिए।

  3. मॉडलों के बाह्य स्वतंत्र सत्यापन के लिए उपयोग की जाने वाली पद्धति संबंधी सुझाव देना।

  4. व्यापक डेटा विश्लेषण के आधार पर, प्रावधानीकरण के लिए विवेकपूर्ण स्तर की अनुशंसा करना।

  5. उपरोक्त से संबंधित कोई अन्य मुद्दा।

5. दिशानिर्देश का मसौदा तैयार करते समय कार्य समूह की अनुशंसाओं को विधिवत ध्यान में रखा जाएगा, जिसे अंतिम दिशानिर्देश जारी करने से पहले टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक डोमेन में रखा जाएगा।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1043

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?