भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर मौद्रिक दंड लगाया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर मौद्रिक दंड लगाया
14 फरवरी 2019 भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर मौद्रिक दंड लगाया भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) ने 31 जनवरी 2019 के आदेशों के अनुसार निम्नानुसार तीन बैकों पर निधियों के अंतिम उपयोग की निगरानी, अन्य बैंकों के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान और लेखों के पुनर्गठन पर रिज़र्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न निदेशों के गैर-अनुपालन के लिए मौद्रिक दंड लगाया है:
रिज़र्व बैंक द्वारा जारी उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन करने में बैंकों की विफलता को ध्यान में रखते हुए, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 46(4)(i) के साथ पठित धारा 47ए(1)(सी) के प्रावधानों के तहत रिज़र्व बैंक को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त दंड लगाए गए हैं। यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल करना नहीं है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1944 |