रिज़र्व बैंक ने स्थापति क्रेडिट लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन नामंजूर किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
79531314
03 नवंबर 2003 को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक ने स्थापति क्रेडिट लिमिटेड का पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन नामंजूर किया
रिज़र्व बैंक ने स्थापति क्रेडिट लिमिटेड का
पंजीकरण प्रमाणपत्र आवेदन नामंजूर किया
3 नवंबर 2003
भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्थापति क्रेडिट लिमिटेड जिसका कार्यालय 203-बी, दूसरी मंज़िल, आइवरी टेरेस, आर. सी. दत्त रोड, बरोड़ा पर स्थित है, द्वारा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का कारोबार करने के लिए प्रस्तुत पंजीकरण प्रमाणपत्र का आवेदन 28 अक्तूबर 2003 को नामंजूर कर दिया है।
पंजीकरण प्रमाणपत्र का आवेदन नामंजूर किये जाने के कारण स्थापति क्रेडिट लिमिटेड गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का व्यवसाय नहीं कर सकती।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों के तहत यह कार्रवाई की है।
पी. वी. सदानंदन
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2003-2004/582
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?