अपने बैंकनोटों का सम्मान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक की आम जनता से अपील
12 मार्च 2008
अपने बैंकनोटों का सम्मान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक की आम जनता से अपील
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता से अपील किया है कि वे बैंकनोटों का उपयोग हार बनाने, पंडालों और पूजा-स्थलों की सजावट करने अथवा सामाजिक समारोहों आदि में व्यक्तियों के ऊपर न्योछावर करने आदि में न करें। ऐसे कार्य बैंकनोटों को विरूपित करते हैं और उनके जीवन-काल को कम करते हैं, रिज़र्व बैंक ने लोगों से कहा है कि बैंकनोटों का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वे संप्रभुता के प्रतीक हैं और उनका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए ताकी उनकी जीवन-वृद्धि हो सके। भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वह देश-भर में स्वच्छ बैंकनोटों की आपूर्ति के लिए सभी प्रयास कर रहा है तथा उसने आम जनता से अपील की है कि वह इसके प्रयासों में प्रभावी योगदान करें।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2007-2008/1186