अपने बैंक नोटों का सम्मान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक की आम जनता से अपील - आरबीआई - Reserve Bank of India
अपने बैंक नोटों का सम्मान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक की आम जनता से अपील
11 सितंबर 2013 अपने बैंक नोटों का सम्मान करें : भारतीय रिज़र्व बैंक की आम जनता से अपील भारतीय रिज़र्व बैंक ने आम जनता से अपील की है कि वे बैंकनोटों का उपयोग हार बनाने, पंडालों और पूजा-स्थलों की सजावट करने अथवा सामाजिक समारोहों आदि में व्यक्तियों के ऊपर बरसाने में न करें। ऐसे कार्य बैंकनोटों को विरूपित करते हैं और उनके जीवन-काल को कम करते हैं। रिज़र्व बैंक ने लोगों से अनुरोध किया है कि बैंकनोटों का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वे संप्रभुता के प्रतीक हैं और जनता को उनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा उनकी जीवन-वृद्धि में सहायता करनी चाहिए। भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह भी सूचित किया है कि वह देश-भर में स्वच्छ बैंकनोटों की आपूर्ति के लिए सभी प्रयास कर रहा है तथा उसने आम जनता से अपील की है कि वह देश के लिए 'स्वच्छ नोट नीति' के पालन में इसके प्रयासों में अपना योगदान करें। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/533 |