सप्ताहांत/छुट्टियों के दौरान स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) का प्रत्यावर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
सप्ताहांत/छुट्टियों के दौरान स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) का प्रत्यावर्तन
वर्तमान में, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) रविवार और छुट्टियों सहित समस्त दिनों में एक दिवसीय आधार पर उपलब्ध है, लेकिन प्रत्यावर्तन की अनुमति केवल मुंबई में अगले कार्य दिवस पर है। जैसा कि 08 दिसंबर 2023 को गवर्नर के वक्तव्य में घोषित किया गया है, 30 दिसंबर 2023 से सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान भी एसडीएफ और एमएसएफ दोनों के अंतर्गत चलनिधि सुविधाओं के प्रत्यावर्तन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। स्वचालित स्वीप-इन और स्वीप-आउट (एएसआईएसओ) सुविधा के अंतर्गत उत्प्रेरित एसडीएफ/एमएसएफ बोलियां अब अगले कैलेंडर दिन पर प्रत्यावर्तित हो जाएंगी। ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से लगाई गई मैन्युअल बोली के मामले में, बोली लगाने के समय, पात्र संस्थाओं द्वारा परिपक्वता-काल के संबंध में विकल्प का प्रयोग किया जा सकेगा। रविवार और छुट्टियों सहित सभी दिनों में एसडीएफ/एमएसएफ उपलब्ध रहेगी। 2. एसडीएफ/एमएसएफ परिचालन के लिए परिपक्वता-काल चुनने की सुविधा 29 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) से उपलब्ध होगी, जबकि प्रत्यावर्तन 30 दिसंबर 2023 (शनिवार) से होगा। सप्ताहांत/छुट्टियों में एसडीएफ और एमएसएफ के प्रत्यावर्तन के कुछ उदाहरण अनुबंध में दिए गए हैं। 3. एसडीएफ और एमएसएफ के दिन-वार परिचालन के बारे में जानकारी मुंबई में अगले कार्य दिवस पर मुद्रा बाजार परिचालन (एमएमओ) प्रेस प्रकाशनी में प्रकाशित की जाती रहेगी।
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1548 |