पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट
80585446
17 जनवरी 2014
को प्रकाशित
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत प्रत्यावर्तनीय रिपो सोमवार से अपराह्न 7.00 बजे से 7.30 बजे के बीच उपलब्ध होगी
17 जनवरी 2013 चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत प्रत्यावर्तनीय रिपो सोमवार से बाजार सहभागियों से प्राप्त प्रतिसूचना के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत प्रत्यावर्तनीय रिपो के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। अब प्रत्यावर्तनीय रिपो सुविधा वर्तमान समय अपराह्न 4.45 बजे से 5.15 बजे की बजाय अपराह्न 7 बजे से 7.30 बजे के बीच उपलब्ध होगी। समय में परिवर्तन 20 जनवरी 2014 (सोमवार) से लागू होगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1439 |
प्ले हो रहा है
सुनें
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:
क्या यह पेज उपयोगी था?