इनसेट अक्षर के साथ 20 रुपये के नोट - आरबीआई - Reserve Bank of India
81609885
29 अक्तूबर 2001 को प्रकाशित
इनसेट अक्षर के साथ 20 रुपये के नोट
इनसेट अक्षर के साथ 20 रुपये के नोट29 अक्तूबर 2001 भारतीय रिज़र्व बैंव , शीघ्र ही महात्मा गांधी द्राृंखला में दोनों संख्या पटलों में कैपिटल अक्षर "R" इनसेट के साथ 20 रुपये के नोट जारी करेगा, जिनपर गवर्नर डॉ. विमल जालान के हस्ताक्षर होंगे। इस परिवर्तन को छोड़कर, अब जारी किये जानेवाले 20 रुपये के नोट (महात्मा गांधी द्राृंखला में) का डिज़ाइन सभी मायनों में इसके पहले महात्मा गांधी द्राृंखला में जारी किये गये डिज़ाइन के समान ही होगा। इसके साथ ही रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी किये गये 20 रुपये मूल्यवर्ग के सभी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। पी. वी. सदानंदन प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/521 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?