बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – फरवरी 2025 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – फरवरी 2025
फरवरी 20251, माह के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2474 1आंकड़े माह के अंतिम रिपोर्टिंग शुक्रवार से संबंधित हैं।
प्ले हो रहा है
सुनें
|