बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन - जनवरी 2011 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन - जनवरी 2011
28 फरवरी 2011 बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन - जनवरी 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज जनवरी 2011 के लिए ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन पर ऑंकड़े जारी किए। मुख्य-मुख्य बातें
माह जनवरी 2011 के लिए सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण के लगभग 95 प्रतिशत की गणना हेतु चयनित 47 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से मासिक आधार पर संकलित ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन पर ऑंकड़े विवरण I और II में निर्धारित किए गए हैं। ये ऑंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी की तत्काल समय पुस्तिका (http://dbie.rbi.org.in) पर उपलब्ध हैं। आर.आर.सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1240 |