बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – जनवरी 2025 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार अभिनियोजन – जनवरी 2025
जनवरी 20251 माह के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर, खाद्येतर बैंक ऋण2 24 जनवरी 20253 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.5 प्रतिशत (तीन माह में उच्च) की दर से बढ़ा, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े में यह 16.2 प्रतिशत था (26 जनवरी 2024)। बैंक ऋण3 के क्षेत्रवार अभिनियोजन की मुख्य बातें निम्नानुसार हैं :
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/2276 |