बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन –नवंबर 2017 - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन –नवंबर 2017
29 दिसंबर 2017 बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन –नवंबर 2017 बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन पर चयनित 41 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से नवंबर 2017 माह के एकत्र आंकड़े जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 90 प्रतिशत का हिस्सा रखते हैं, विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं। बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़ों के मुख्य अंश निम्नानुसार हैं :
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1779 |