आवासीय वित्त कंपनियों द्वारा अल्पावधि विदेशी मुद्रा उधार - आरबीआई - Reserve Bank of India
आवासीय वित्त कंपनियों द्वारा अल्पावधि विदेशी मुद्रा उधार
17 नवंबर 2008 आवासीय वित्त कंपनियों द्वारा अल्पावधि विदेशी मुद्रा उधार जैसा कि 15 नवंबर 2008 की प्रेस प्रकाशनी के पैरा 4(iv) में घोषित किया गया है और अस्थायी उपाय के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के साथ पंजीकृत आवासीय वित्त कंपनियों को निम्नलिखित शर्तों के अधीन अनुमोदन मार्ग के अंतर्गत अल्पावधि विदेशी मुद्रा उधार उगाहने की अनुमति दी जाए। (i)पात्रता : वे आवासीय वित्त कंपनियाँ जो राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा दिए गए पूँजी पर्याप्तता मानदण्डों और अन्य विवेकपूर्ण मानदण्डों का अनुपालन करते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक आवासीय वित्त कंपनियाँ कृपया आवश्यक अनुमोदन के लिए संपूर्ण जानकारी के साथ अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय आवास बैंक, कोर 5 ए, इंडीया हैबिटाइट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को आवेदन प्रेषित करें। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/700 |