श्री एम.राजेश्वर राव को रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया - आरबीआई - Reserve Bank of India
श्री एम.राजेश्वर राव को रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया
12 अक्तूबर 2020 श्री एम.राजेश्वर राव को रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया ![]() भारत सरकार की 8 अक्टूबर 2020 की अधिसूचना के अनुसरण में, श्री एम.राजेश्वर राव ने 9 अक्टूबर 2020 को तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, भारतीय रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर के रूप में पदभार संभाला। श्री राव, उप-गवर्नर के पद पर पदोन्नत होने से पहले रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक थे। उप-गवर्नर के रूप में, श्री राव विनियमन विभाग, संचार विभाग, प्रवर्तन विभाग, निरीक्षण विभाग, विधि विभाग और जोखिम निगरानी विभाग का कार्य देखेंगे। श्री राव, पेशेवर केंद्रीय बैंकर के रूप में 1984 में बैंक में जुड़े और भारतीय रिज़र्व बैंक में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। कार्यपालक निदेशक के रूप में, वे वित्तीय बाजार परिचालन विभाग का कार्य देख रहे थे। वे रिज़र्व बैंक में अंतर्राष्ट्रीय विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग और सचिव विभाग का कार्य भी संभाल रहे थे। कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व, श्री राजेश्वर राव, वित्तीय बाजार परिचालन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक थे, और इससे पहले उन्होंने जोखिम निगरानी विभाग का प्रभार संभाला था। उन्होंने बैंकिंग ओम्बड्समैन, नई दिल्ली के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने केंद्रीय कार्यालयों के विदेशी मुद्रा विभाग और बैंकिंग विनियमन विभाग के साथ-साथ रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में भी कार्य किया है। श्री राजेश्वर राव ने अर्थशास्त्र में कला स्नातक और कोचीन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया हैं। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट भी है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/469 |