श्री एन सदाशिवन ने रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाला - आरबीआई - Reserve Bank of India
80396065
10 दिसंबर 2001 को प्रकाशित
श्री एन सदाशिवन ने रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाला
श्री एन सदाशिवन ने रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक का
कार्यभार संभाला
दिसम्बर 10, 2001
श्री एन सदाशिवन ने आज रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। श्री सदाशिवन के प्रभार में खास तौर पर गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग रहेगा। इससे पूर्व श्री सदाशिवन भारतीय स्टैट बैंक में उप प्रबंध निदेशक थे।
अल्पना कल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/675
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?