श्री पी.विजय भास्कर और श्री बी. महापात्रा ने भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशकों के रूप में कार्यभार ग्रहण किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
श्री पी.विजय भास्कर और श्री बी. महापात्रा ने भारतीय रिज़र्व बैंक में नए कार्यपालक निदेशकों के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
16 जून 2011 श्री पी.विजय भास्कर और श्री बी. महापात्रा ने भारतीय रिज़र्व बैंक में श्री पी. विजय भास्कर ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री भास्कर केंद्रीय सुरक्षा कक्ष, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग और गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग का कार्य देखेंगे। कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री भास्कर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक थे। श्री भास्कर के पास वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री, व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा है और उनके पास पाज्ञ एवं सीएआइआइबी की उपाधि है। श्री बी. महापात्रा ने 13 जून 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यपालक निदेशक के रूप कार्यग्रहण किया। कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री बी. महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग, निरीक्षण विभाग और विधि विभाग का कार्य देखेंगे। कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति के पहले श्री महापात्रा बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे। श्री महापात्रा के पास अँग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री है और उनके पास एमबीए (वित्त), एमएसएम (वित्त), प्राज्ञ और सीएआइआइबी की उपाधि है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1830 |